3.4 लाख रुपये सस्ती हो गई Mahindra BE6, जानिए नई कीमत

Harshit Mishra

Mahindra BE6 Price: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सबसे हाईटेक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE6 के लॉन्ग रेंज वेरिएंट कीमत में भारी छुट दे रही है, अब इस कार को खरीदने पर करीब ₹400000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है चलिए आज के इस आर्टिकल में हम Mahindra BE6 Price और फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Mahindra BE6 Price Drop

महिंद्रा कंपनी इंडिया की अब तक की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी BE6 के लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स को अब आम लोगों के लिए काफी ज्यादा किफायती कीमत पर उपलब्ध कराने जा रही है, ध्यान देने वाली बात यह है कि अब इनके पैक 2 वेरिएंट में भी 79 किलो वाट का बैट्री पैक दिया जाएगा, यह बैट्री पैक पहले सिर्फ पैक 3 वेरिएंट में ही दिया जाता था,

कंपनी का इसके पीछे कारण सिर्फ यह है कि जो लोग लंबी रेंज चाहते हैं लेकिन टॉप फीचर्स वाले वेरिएंट का प्राइस ज्यादा होने के कारण लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं, बड़ा बैट्री पैक देने से ग्राहकों को कम कीमत पर लंबी रेंज दी जाएगी जिससे नए ग्राहक भी इस कर को लेने के लिए आकर्षित होंगे। 

महिंद्रा ने क्या अपडेट्स दिया

Mahindra BE6 Price
Creadit: Carbike360

Mahindra BE6 के पैक तू वेरिएंट में डबल बैटरी विकल्प मौजूद है इसमें एक बैटरी 59 किलोवाट का स्टैंडर्ड पैक और दूसरी बैटरी 79 किलो वाट का लॉन्ग रेंज बैटरी पैक दिया गया है वही अब टॉप पैक 3 वेरिएंट से 3.4 लख रुपए सस्ता हुआ है हालांकि अगर आप बड़ी बैटरी का उपयोग करना चाहते हैं तब महिंद्रा आपसे 1.6 लाख रुपए एक्स्ट्रा चार्ज ले रही है, लेकिन फिर भी यह विकल्प टॉप स्पेक मॉडल की तुलना में अधिक किफायती है।

महिंद्रा BE6 की रेंज और बैटरी परफॉर्मेंस

महिंद्रा BE6 के रेंज की बात करें तो इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट पर कंपनी का दावा है आपकी सिंगल चार्जिंग पर यह कर 683 किलोमीटर तक का रेंज देती है जो कि इसके 59 किलोवाट टी वाले वजन से 126 किलोमीटर अधिक है इसका फायदा सीधे उन ग्राहकों को होगा जो टॉप वैरियंट पर एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना चाहते और सिर्फ किफायती रेंज की तलाश में है।

डिलीवरी कब से शुरू होगी?

महिंद्रा कंपनी ने अधिकारी के तौर पर यह पुष्टि की है कि अभी तक BE6 के केवल पैक 3 वेरिएंट्स की ही डिलीवरी शुरू हुई थी लेकिन पैक 2 लॉन्ग रेंज वैरियेंस वाले मॉडल्स की डिलीवरी जुलाई 2025 के आखिर तक पूरे देश में शुरू कर दी जाएगी इसके अलावा जिन ग्राहकों ने पहले से इस कर की बुकिंग की है उन्हें बुकिंग को नए 79 किलो वाट पैक 2 वेरिएंट में अपग्रेड करने का विकल्प दिया जाएगा ताकि वह ग्राहक भी लॉन्ग रेंज का फायदा उठा सके।

Read more: Mahindra XEV 9e की कीमत और फीचर्स

Share This Article
3 Comments