Tata Punch का जबरदस्त क्रेज! 6 लाख लोगों ने खरीदी ये धांसू कार

Harshit Mishra

Tata Punch on Road Price: आज के समय में भारतीय बाजार में कॉन्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है यह कार्य अपने कम कीमत बेहतरीन माइलेज और बहुत ही को मेंटेनेंस के चलते मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनती चली जा रही है और यही कारण है कि साल 2024 25 में इन कारों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और सबसे ज्यादा कर बेचने का कीर्तिमान टाटा मोटर्स ने हासिल किया है,

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच ने साल 2025 में ही इसका की लगभग 6 लाख यूनिट का प्रोडक्शन किया है आज के इस आर्टिकल में हम आपको टाटा पंच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानेंगे।

Tata Punch Specification

Tata Punch Specifications
Specification Details
Engine Type 1.2L Revotron Petrol
Displacement 1199 cc
Max Power 86.63 bhp @ 6000 rpm
Max Torque 115 Nm @ 3250 rpm
Transmission 5-Speed Manual / AMT
Fuel Type Petrol / CNG
Mileage (ARAI) Petrol: 20.09 kmpl / CNG: 26.99 km/kg
Drive Type FWD (Front Wheel Drive)
Boot Space 366 Litres
Ground Clearance 187 mm
Seating Capacity 5
Fuel Tank Capacity 37 Litres (Petrol)
Airbags 2 (Driver & Passenger)
ABS with EBD Yes
ISOFIX Child Seat Mount Yes

फीचर्स और सेफ्टी

Tata Punch on Road Price

टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाता है इसमें आपको पैरानॉर्मिक सनरूफ, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है जिसमें आपको वायरलेस चार्जिंग और बहुत सारे ड्राइविंग मोड भी मिल जाते हैं, इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ टेकोमीटर, डिजिटल क्लस्टर, एडजेस्टेबल हेडलैंप्स और पावरफुल ऑडियो सेटअप भी देखने को मिल जाता है सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें आपको दो एयरबैग दिए गए हैं इसके अलावा टाटा पंच में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

इंजन और माइलेज

Tata Punch में आपको 1199 सीसी का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जो 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करता है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर की है और बूट स्पेस 366 लीटर का है टाटा पंच की अगर माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है जो की सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों से बेहतरीन माइलेज देने का काम करती है।

: 565KM रेंज और कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है MG M9 की 8 सीटर इलेक्ट्रिक कार

Tata Punch on Road Price

Tata Punch on Road Price

Tata Punch on Road Price की बात करें तो इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है नीचे दिए गए टेबल में आपको सभी वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस देखने को मिल जाएगी।

Tata Punch Variants
Variant Engine & Mileage Ex-Showroom Price
Punch Pure (Base Model) 1199 cc, Manual, Petrol, 20.09 kmpl ₹6.20 Lakh*
Punch Pure Opt 1199 cc, Manual, Petrol, 20.09 kmpl ₹6.82 Lakh*
Punch Adventure 1199 cc, Manual, Petrol, 20.09 kmpl ₹7.17 Lakh*
Punch Pure CNG 🔥 Top Selling 1199 cc, Manual, CNG, 26.99 km/kg ₹7.30 Lakh*
Punch Adventure Plus 1199 cc, Manual, Petrol, 20.09 kmpl ₹7.52 Lakh*
Share This Article
1 Comment