565KM रेंज और कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है MG M9 की 8 सीटर इलेक्ट्रिक कार

Harshit Mishra

MG M9 Price: ब्रिटिश कर निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी MG M9 को लॉन्च करने वाली है, 21 जुलाई 2025 को यह कार भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर MG M9 का टीचर वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें इस कार की स्टाइलिश लुक और बेहतरीन साइड प्रोफाइल भी दिखाई दे रही है, दिखने में यह कर किसी लग्जरी कार वाली फील दे रही है चलिए आज हम एमजी एम 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बात करते हैं।

MG M9 Price

MG M9 इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में अपने 7 और 8 सीटर के कंफीग्रेशन के साथ लांच होने वाली है हालांकि इस कर की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है जिसे आप मात्र 51 हजार रुपए की राशि जमा करके पहले से ही बुकिंग कर सकते हैं वहीं अगर MG M9 Price की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपए से शुरू होकर 75 लाख रुपए तक जाती है।

स्पेसिफिकेशन

MG M9 Specifications
Specification Details
Engine Type 1.5L Turbocharged Petrol
Displacement 1498 cc
Max Power 162 bhp @ 5500 rpm
Max Torque 250 Nm @ 2000–3000 rpm
Transmission 6-Speed Manual / CVT
Fuel Type Petrol
Mileage (ARAI) 16.5 kmpl
Drive Type Front Wheel Drive (FWD)
Body Type SUV
Seating Capacity 5
Boot Space 470 Litres
Fuel Tank Capacity 45 Litres
Airbags 6 (Front, Side & Curtain)
ABS with EBD Yes
ADAS (Advanced Driver Assistance) Level 2 (Optional)
Infotainment 10.1″ Touchscreen with Android Auto & Apple CarPlay
Sunroof Panoramic Electric Sunroof

MG M9 के फीचर्स

MG M9 Price

MG M9 के फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें आपको सॉफ्टवेयर डैशबोर्ड ड्यूल डिजिटल स्क्रीन के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम रिलैक्सेबल लेदर सीट्स पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल सनरूफ का विकल्प भी दिया गया है इसके अलावा पायलट सीट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल  19 इंच एलॉय व्हील्स इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग के साथ साथ बेहतरीन डिजाइन भी दिया गया है जो लोगों को एक प्रीमियम लुक और फील देने का काम करती है।

: मात्र 1 लाख में घर लाएं टाटा की ये SUV, 5-स्टार सेफ्टी से लैस

बैटरी और रेंज

एमजीएम 9 के बैटरी और रेंज की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसके पावर की कोई जानकारी पब्लिक नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती है की M9 में आपको 90 किलो वाट की बैटरी दी जाएगी जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह कर करीब 548 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी

MG M9 Price and Launch date

ये कार डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के ऊपर काम करेगी जो इस कर को सिर्फ 30 मिनट के अंदर 30 से 80% तक चार्ज कर देगी, इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 180 किलो वाट की पावर और 350 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम होगी, एमजी एम 9 सिर्फ 9.9 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है इस कर की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है इसके अलावा इसमें नॉर्मल और भारत जैसे मोड्स भी दिए गए।

Share This Article
2 Comments