Cheapest 7 seater cars: आज के टाइम में भारतीय बाजार में बहुत सारे सस्ते और महंगी कार उपलब्ध है लेकिन आज भी भारतीय मिडिल क्लास फैमिली एक ऐसी कार की तलाश में रहती है, जिसकी कम कीमत हो और बेहतर माइलेज के साथ-साथ लो मेंटिनेस और कार में ज्यादा स्पेस भी हो यह खास वह पॉइंट्स है जो भारत में ग्राहक पहली प्राथमिकता देखते है, अगर आप भी ऐसे कार की तलाश में है तो MPV कार आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है, आज हम आपको ऐसी ही किफायती स्पेशियस 6-7 सीटर कारों के बारे में बताएंगे जिनकी शुरुआती कीमत महज 5.70 लाख है।
Cheapest 7 seater cars
इंडिया में 6-7 सीटर गाड़ियां इसलिए भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है क्योंकि ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों में आपका पूरा परिवार और फ्रेंड्स सभी एक साथ सफर का मजा ले सकते हैं. इस मामले में एमपीवी कारों को सबसे बेहतर माना जाता है।
Kia Carens

7 सीटों के साथ आने वाली किआ कारेंस में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. ये कार आमतौर पर 15 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है, वहीं अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल पेन सनरूफ के साथ साथ पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है, Kia Carens की ऑन रोड कीमत 11.41 लाख रुपए है।
Maruti Ertiga

मारुति अर्टिगा इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सबसे बेहतरीन 7 सीटर कार में से एक है इसमें आपको 1.5 लीटर का बेहतरीन पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, ये कार आमतौर पर पेट्रोल वेरिएंट में 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट में 26.11 किमी तक का माइलेज देती है, फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, Maruti Ertiga की ऑन-रोड कीमत करीब 9.84 लाख रुपये है।
Renault Triber

Renault Triber में आपको 1-लीटर क्षमता वाला नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 19 किमी/लीटर का माइलेज़ देती है, इसमे आपको 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट एक्सेस की-कार्ड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंपैक्ट सेंसर, डोर अनलॉक एबीएस, ड्यूल एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। भारतीय बाजार में इस कार की ऑन रोड कीमत ₹7.01 लाख रूपये है।
: Tata Punch का जबरदस्त क्रेज! 6 लाख लोगों ने खरीदी ये धांसू कार
Maruti Eeco

Maruti Eeco में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये इंजन 80 hp की पावर और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें आपको सिर्फ एयरबैग ही नहीं मिलता बल्कि सभी सीट के लिए सीट बेल्ट भी दिए गए हैं और आगे की सीट्स में आपको प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटेड जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं इसमें एब्स इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतरीन साउंड सिस्टम भी दिया गया है, मारुति ईको की इंडिया में ऑन रोड प्राइस ₹5.7 लाख रुपए है।