490KM रेंज… 39 मिनट में चार्ज! सबसे सस्ती 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

Harshit Mishra

Kia Carens Clavis EV: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज कंपनी किआ इंडिया ने अपनी पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार के तौर पर किआ कारेंस क्लैविस इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है  इस इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को बेहतरीन कंफर्ट के साथ नई-नई टेक्नोलॉजी भी दी जा रही है यह इलेक्ट्रिक कर सिंगल चार्ज पर 490 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है भारत में इसकी कीमत 17.99 लाख रूपये से शुरू होकर 24.49 लाख रूपये तक जाती है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको किआ कारेंस क्लैविस इलेक्ट्रिक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

किआ कारेंस क्लैविस इलेक्ट्रिक के स्पेसिफिकेशंस

Kia Carens Clavis EV Specs
Motor Type Permanent Magnet Synchronous Motor (PMSM)
Battery Capacity 42 kWh / 51.4 kWh (Extended Range)
Transmission Automatic
Drive Range 404 km / 490 km (Extended Range)
Charging Time 10-80% in approx. 50 mins (DC Fast Charging)
Top Speed 160 km/h (Estimated)
Body Type Electric SUV
Seating Capacity 5 Seater
Ex-Showroom Price ₹17.99 – ₹24.49 Lakh
Variants HTK Plus, HTX, HTX ER, HTX+ ER

बैटरी और रेंज

Kia Carens Clavis EV

किआ कारेंस क्लैविस EV में आपको  डबल बैट्री पैक का ऑप्शन देखने को मिलता है, जिसमें 42 किलो वाट और 51.4 किलोवाट की दो बैटरी शामिल होती है, आपको बता दें कि किआ मोटर्स द्वारा 42 किलो वाट वाले छोटे बैट्री पैक के सिंगल चार्ज पर यह कर 404 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन वही 51.4 किलोवाट वाले बड़े बैट्री पैक से 490 किलोमीटर की रेंज मिलती है, किआ कारेंस क्लैविस EV सिर्फ 8.4 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Kia Carens Clavis EV के फीचर्स

Kia Carens Clavis EV

Kia Carens Clavis EV के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील्स, फ्रंट ग्रील और एलईडी लाइट बार के अलावा बहुत सारे बदलाव किए गए हैं, इंटीरियर में आपको 12.3 इंच के एलईडी स्क्रीन मिल जाती है जो एप्पल और एंड्राइड कनेक्टिविटी के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, पैनोरिक सनरूफ, जेबीएल का साउंड सिस्टम और वेंटीलेटर सेट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, जैसे काफी फीचर्स मिल जाते हैं जो आपको एक सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करता है।

: 22 किमी की माइलेज, 7 लाख के कीमत में घर लायें टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर की दमदार एसयूवी

कीमत और लॉन्च डेट

Kia Carens Clavis EV के अगर कीमत की बात की जाए तो इसमें आपको चार अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल जाता है इन चारों वेरिएंट के प्राइस भी अलग-अलग है जो इस प्रकार है।

Carens Clavis EV Table
Variants Specifications Ex-Showroom Price
Carens Clavis EV HTK Plus 42 kWh, Electric, Automatic, 404 km Rs. 17.99 Lakh
Carens Clavis EV HTX 42 kWh, Electric, Automatic, 404 km Rs. 20.49 Lakh
Carens Clavis EV HTX ER 51.4 kWh, Electric, Automatic, 490 km Rs. 22.49 Lakh
Carens Clavis EV HTX+ ER 51.4 kWh, Electric, Automatic, 490 km Rs. 24.49 Lakh
Share This Article
1 Comment