Mahindra XEV 9e: देश कि सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने कुछ ही महीने पहले अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार XEV 9e लॉन्च की थीं जो अपने दमदार फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था अब महिंद्रा कंपनी ने XEV 9e का नया वेरिएंट पैक टू लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपए से शुरू होती है, इस कार के दो नए वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है जिसमे आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलता है, इस आर्टिकल में हम Mahindra XEV 9E के फीचर्स और डिटेल के बारे में जानते हैं।
Mahindra XEV 9e की बैटरी और रेंज

Mahindra XEV 9e में आपको ड्यूल बैटरी पैक का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो 59kWh और 79kWh है जिसमें 79 किलो वाट वजन वाले वेरिएंट की कीमत करीब 26.50 लाख रुपए है साथी कंपनी ने यह भी दावा किया है कि छोटा बैट्री पैक मौजूदा समय में 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है जबकि इससे बड़ा पैक करीब 500 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। जो 282 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला सिंगल मोटर है, जिसके कारण यह पीछे के पहियों को पावर देने का कार्य करता है।
चार्जिंग स्पीड है सुपरफास्ट
Mahindra XEV 9e के डबल बैटरी पैक वाले वेरिएंट में सुपर फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है जो 59 kW बैटरी को 140 kW DC फास्ट चार्जर से फुल चार्ज करने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है, वहीं कंपनी की ओर से आपको चार्जिंग और इंस्टॉलेशन का एक्स्ट्रा चार्ज दिया जाता है।
दमदार फीचर्स से भरपूर
महिंद्रा की ये गाड़ी फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें आपको कई सारे ड्राइव मोड जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रीजेनरेशन मोड 19 इंच के एलॉय व्हील्स वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वायरलेस चार्जिंग 3 टीएफटी स्क्रीन जैसे बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स आपको इस दमदार गाड़ी में देखने को मिलता हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Mahindra XEV 9e के सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग मिलता है, इसके अलावा लेवल 2 एडवांस ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम, ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी और कॉर्नरिंग लाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर ड्रॉउजीनेस डिटेक्शन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएगा