क्या Mahindra XUV 3XO REVX दे पाएगी ब्रेजा को टक्कर?

Harshit Mishra

Mahindra XUV 3XO REVX Price: अगर आप एक दमदार और बोल्ड डिजाइन की कॉन्पैक्ट एसयूवी लेने का प्लान बना रहे हैं तो महिंद्रा अपनी नई और सबसे पॉपुलर एसयूवी Mahindra XUV 3XO का REVX वेरिएंट लोगों के सामने पेश किया है, महिंद्रा के इस कंपैक्ट एसयूवी मेंआपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएगा, क्योंकि इस वेरिएंट में आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ मजबूत बॉडी और टॉप क्लास का फीचर्स देखने को मिलेगा, भारतीय बाजार में इस कंपैक्ट एसयूवी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा से होने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि महिंद्रा के इस नए कॉन्पैक्ट एसयूवी आखिर कितनी दमदार है और क्या वाकई आपको यह एसयूवी खरीदना चाहिए या नहीं।

कीमत और वेरियंट

महिंद्रा कंपनी द्वारा अभी तक भारतीय बाजार में Mahindra XUV 3XO REVX के तीन वेरिएंट उपलब्ध है और तीनों की कीमत उसके वेरिएंट और फीचर्स के अनुसार अलग-अलग है।

Mahindra XUV 3XO REVX
image: Tynan Motors
  • REVX M: 8.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
  • REVX M(O): 9.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)
  • REVX A: 9.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस)

: Mahindra XEV 9e की कीमत और फीचर्स

Mahindra XUV 3XO REVX का फीचर्स

अगर फीचर्स की बात की जाए तो इस बार कंपनी ने Mahindra XUV 3XO REVX  के नए वेरिएंट में इसके बाहरी डिजाइन में थोड़े बदलाव किए हैं इसके अलावा इसमें आपको ड्यूअल टोन रंग भी देखने को मिलता है, साथ ही डुएल टोन रूप गन मेटल ग्रीन और 16 इंच के टायर मिलते है और तीन कलर वेरिएंट ग्रे, लाल, नीला, सफेद और काले रंग में उपलब्ध है, इसके अलावा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऑडियो कंट्रोलर बेहतरीन साउंड सिस्टम सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और चारों टायर पर डिस्क ब्रेक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

Mahindra XUV 3XO REVX में आपको 1.2 लीटर का TCMPFI इंजन दिया गया है जो 110 एचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क पैदा करता है, इसके अलावा इस कॉन्पैक्ट एसयूवी में आपको 1.2 लीटर का TGDI इंजन दिया गया है जो 131 प का पावर और 230 नम का टार्क पैदा करने में सक्षम है, यह मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के साथ आते हैं।

Share This Article
1 Comment