Mahindra YUVO TECH Plus 575 CNG देश का पहला CNG ट्रैक्टर, जानें कीमत

Harshit Mishra

Mahindra YUVO TECH Plus 575 CNG ट्रैक्टर महिंद्रा और महिंद्रा कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया इंडिया का अब तक का सबसे आधुनिक और पावरफुल ट्रैक्टर है, इसकी डिजाइन न सिर्फ आकर्षक है बल्कि इसके दमदार फीचर्स किसानों को खेती के काम में बहुत ही मददगार साबित हो रहे है, आज के इस लेख में हम इंडिया के पहले CNG ट्रैक्टर महिंद्रा YUVO TECH Plus 575 CNG के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के ऊपर विस्तार से बात करेंगे।

Mahindra YUVO TECH Plus 575 CNG

स्पेसिफिकेशंस

Mahindra YUVO TECH Plus 575 CNG
Specification Details
Engine Type CNG + Petrol Dual-Fuel Engine
HP Category 45 HP
No. of Cylinders 4
Transmission Full Constant Mesh
Gearbox 12 Forward + 3 Reverse
PTO Power 41 HP
Fuel Tank Capacity 60 L Petrol + 4 CNG Cylinders
Lifting Capacity 1700 kg
Steering Power Steering
Brakes Oil Immersed Multi Disc Brakes
Wheel Drive 2WD
Warranty 6 Years / 6000 Hours

इंजन और फीचर्स

Mahindra YUVO TECH Plus 575 CNG Price

महिंद्रा YUVO TECH Plus 575 CNG ट्रैक्टर के इंजन कैपेसिटी की अगर बात की जाए तो इसमें आपको 47 HP का दमदार इंजन दिया गया है जो 192 NM का टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है, इसमें आपको ड्यूअल क्लच ऑप्शन दिया गया है, इसके अलावा इसमें कुल 15 गियर ऑप्शन दिया गया है जिसमें 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर दिया गया है, फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग और 1700 टन की पावर लिफ्टिंग कैपेसिटी दी गयी है, अगर इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो वह 32.14 किलोमीटर प्रति घंटा है।

: Kia की Seltos इस दिन होगी लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

कीमत

महिंद्रा मोटर्स द्वारा लांच किए गए इस बेहतरीन सीएनजी ट्रैक्टर की कीमत देश के उन किसानों को देखते हुए इसकी कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से बहुत ही काम रखी गई है ऐसा करने के पीछे महिंद्रा कंपनी का सीधा उद्देश्य यह है कि पेट्रोल और डीजल इंजन के चलते किसानों को फ्यूल में अधिक खर्च करना पड़ता था और उसमें माइलेज भी बहुत कम मिलता था, लेकिन किसानों का खर्च कम करने के लिए और बेहतरीन माइलेज के लिए महिंद्रा ने इस सीएनजी ट्रैक्टर की कीमत 7.5 लाख रुपए से लेकर 8.10 लाख रूपये करी है।

Share This Article
1 Comment