सिर्फ ₹50 हजार में खरीदें ये, 7-सीटर कार, फुल टैंक में देगी 800 KM की रेंज

Harshit Mishra

Renault Triber On Road Price: अगर आप भी कोई 7 सीटर गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी 7 सीटर कार जिसे आप मात्र ₹50 हजार डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं, माइलेज के मामले में भी ये कार अब तक की सबसे बेहतरीन कार है क्योंकि अगर आप एक बार फुल टैंक करवाते हैं तब आपको 800 किलोमीटर की रेंज मिलती है, हम बात कर रहें है Renault Triber की और ये इंडिया की अब तक की सबसे सस्ती कार में से एक है।

स्पेसिफिकेशंस

Specification Details
Engine Type 1.0L ENERGY Petrol
Displacement 999 cc
Max Power 71 bhp @ 6250 rpm
Max Torque 96 Nm @ 3500 rpm
Transmission 5-Speed Manual / AMT
Fuel Type Petrol
Mileage 20 km/l (ARAI)
Seating Capacity 7 Seater
Boot Space 84 Litres (Expand up to 625L)
Ground Clearance 182 mm
Fuel Tank Capacity 40 Litres
Safety Features Dual Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors

फीचर्स और सेफ्टी

Renault Triber On Road Price

Renault Triber के अगर फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले के साथ-साथ एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है, इसके अलावा स्मार्ट एक्सेस की कार्ड, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ वायरलेस फोन चार्जर और बेहतरीन साउंड सिस्टम भी दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें आपको 6 एयर बैग के साथ 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, और कई तरह के ड्राइविंग मोद भी दिए गए हैं इसके अलावा इसमें आपको पुश स्टार्ट/ स्विच ऑफ जैसा बेहतरीन फीचर्स दिया गया है।

इंजन और माइलेज

Renault Triber की इस दमदार और अफॉर्डेबल एमपीवी कार मैं 1.00 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है, यह कार आपको पांच स्पीड मैनुअल या पांच स्पीड एमपी ऑप्शंस के साथ आता है, अगर आप इस कार को किसी डीलरशिप लेवल पर खरीदते हैं तब आपको इसमें अलग से सीएनजी किट लगवाना होता है जिसका पेमेंट आपको अलग से करना होगा।

Renault Triber On Road Price

माइलेज की अगर बात की जाए तो मैन्युअल मॉड में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक मोड में 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है इसमें आपको 40 लीटर का पैट्रोल फ्यूल टैंक दिया जाता है जिसे अगर आप एक बार फुल करते हैं तब आपको यह 800 किलोमीटर की रेंज देती है।

: मिडिल क्लास के लिए बेस्ट है Hyundai Creta की ये डीजल SUV, कीमत मात्र 12.70 लाख

Renault Triber On Road Price

अगर बात करें Renault Triber के On Road Price की तो  भारतीय बाजार में इस कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत मात्र 6.15 लाख रुपए है  हालांकि इसके वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से इसकी प्राइस अलग-अलग है।

अगर आप Renault Triber ईएमआई के माध्यम से खरीदना चाहते हैं तब आपको सिर्फ ₹50000 का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी का बचा हुआ पूरा पैसा आप ईएमआई के जरिए भर सकते हैं हालांकि यह डाउन पेमेंट और लोन इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सिविल स्कोर कितना बढ़िया है आपका सिविल स्कोर जितना अच्छा होगा आपका लोन भी उतना ज्यादा होगा।

Share This Article
1 Comment