मात्र 1 लाख में घर लाएं टाटा की ये SUV, 5-स्टार सेफ्टी से लैस

Harshit Mishra

Tata Nexon Specification: अगर आप भी किसी ऐसी कर की तलाश में है जो आपको 10 लाख के बजट में मिल जाए और उसमें आपको बढ़िया स्पेस और माइलेज भी मिले तो ऐसे में Tata Nexon आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है क्योंकि  यह न सिर्फ आपके बजट में फिट बैठेगी बल्कि इसमें आपको बहुत सारे एडवांस फीचर और फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दिया जाता है जो आपको एक प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का काम करती है आज किस आर्टिकल में हम टाटा नेक्सोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

Tata Nexon Specification

Tata Nexon ICE Specifications
Category Specification
Price (Ex‑Showroom) ₹ 10,99,990
Engine (Petrol) 1.2 L Revotron Turbo
Max Power 84.5 PS @ 3,750 rpm
Transmission 6‑Speed Manual
Length × Width × Height 3,994 mm × 1,804 mm × 1,607 mm
Wheelbase 2,498 mm
Front Suspension MacPherson Strut
Rear Suspension Twist-Beam Axle
Brakes Front Disc, Rear Drum
Steering Type Rack & Pinion
Fuel Tank Capacity 44 L

Tata Nexon में मिलेगा एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Tata Nexon Specification

टाटा कंपनी द्वारा लांच की गई टाटा नेक्सोन अपने अलग-अलग सेगमेंट और फीचर्स के लिए जानी जाती है इसमें आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट सिस्टम के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ-साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स और कीलेश एंट्री जैसे बेहतरीन फीचर्स  के अलावा एडवांस टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

टाटा नेक्सोन में मिलेगा, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Tata Nexon Specification

टाटा नेक्सोन अपने सेफ्टी रेटिंग के लिए जान जाती है हाल ही में हुए भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी में सेफ्टी के मामले में इस कर ने फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है जो इस देश की सबसे सुरक्षित कार में से एक बनता है, इसमें आपको 6 एयर बैग, चाइल्ड सेट माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल डीसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है।

: सिर्फ ₹50 हजार में खरीदें ये, 7-सीटर कार, फुल टैंक में देगी 800 KM की रेंज

इंजन और माइलेज

टाटा नेक्सों में आपको ट्रिपल इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है जो अलग-अलग वेरिएंट और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग होता है नीचे दिए गए टेबल में आपको सभी वेरिएंट इंजन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Engine Type Power (bhp) Torque (Nm) Transmission Mileage (ARAI)
1.2L Turbo Petrol 118 170 Manual / AMT / DCT (7-speed) 17.01 – 17.44 kmpl
1.5L Turbo Diesel 113 260 Manual / AMT 24.08 kmpl
1.2L Turbo CNG 99 170 Manual 17.44 km/kg
Share This Article
1 Comment