22 किमी की माइलेज, 7 लाख के कीमत में घर लायें टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर की दमदार एसयूवी

Harshit Mishra

Toyota Urban Cruiser Taisor Price: टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर भारतीय मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक बेहतरीन एसयुवी है, इसका बेहतरीन लुक और फीचर्स लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है, क्योंकि इसमें न सिर्फ आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलता है बल्कि इसमें आपको ऐसे जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ देता है, भारतीय बाजार में इस कार के कुल 12 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं और यह सभी वेरिएंट आठ कलर ऑप्शंस के साथ आता है, आज के इस आर्टिकल में हम आपको टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में डिटेल में बात करेंगे।

स्पेसिफिकेशंस

Specification Details
Engine Options 1.2L Petrol | 1.0L Turbo Petrol | CNG
Gearbox 5-speed MT, AMT, 6-speed AT
Claimed Mileage 20.01 to 28.51 km/l
Safety Features Dual Airbags, ABS, EBD, ESP
Infotainment 9-inch Touchscreen, Android Auto & Apple CarPlay
Driving Modes Eco, Normal, Sport
Top Variant Features LED Headlamps, Alloy Wheels, 360° Camera, Sunroof
Boot Space 308 Litres
Ex-showroom Price ₹ 7.74 lakh to ₹ 13.04 lakh

फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Taisor Price

अगर बात करें टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर के फीचर्स की तो इसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) और मारुति फ्रोंक्स ने मिलकर बनाया है। इसमें आपको 9 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ-साथ 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, बेहतरीन ऑडियो के लिए अच्छे स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और माइलेज

Toyota Urban Cruiser Taisor Price

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर में आपको 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ऑप्शंस के साथ आता है, जो 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क पैदा करता है, इसके अलावा 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो 99 बीएचपी की पावर और 148 एनएम का डार्क पैदा करता है इस कार के ट्रांसमिशन ऑप्शन में  आपको दोनों इंजनों के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि ऑटोमेटिक स्पिरिटेड मोटर को पांच स्पीड एएमटी के साथ टर्बो को 6 स्पीड डार्क कनवर्टर दिया गया है, जिसमें सीएनजी पावर ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टेसर के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 20.78 किमी/घंटे का माइलेज देती है।

: Mahindra YUVO TECH Plus 575 CNG देश का पहला CNG ट्रैक्टर, जानें कीमत

Toyota Urban Cruiser Taisor Price

Toyota Urban Cruiser Taisor Price की बात करें तो यह वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग होती है नीचे दिए गए टेबल में आपको अर्बन क्रूजर टेसर के सभी वेरिएंट की कीमत दी गई है।

वेरिएंट इंजन / ट्रांसमिशन बॉडी टाइप एक्स-शोरूम कीमत
E 1.2 Petrol MT1.2L पेट्रोल / मैनुअलSUV₹ 7,74,000
S 1.2 Petrol MT1.2L पेट्रोल / मैनुअलSUV₹ 8,60,000
S Plus 1.2 Petrol MT1.2L पेट्रोल / मैनुअलSUV₹ 9,00,000
S 1.2 Petrol AMT1.2L पेट्रोल / AMTSUV₹ 9,18,000
S Plus 1.2 Petrol AMT1.2L पेट्रोल / AMTSUV₹ 9,58,000
G 1.0 Petrol MT1.0L टर्बो पेट्रोल / मैनुअलSUV₹ 10,56,000
V 1.0 Petrol MT1.0L टर्बो पेट्रोल / मैनुअलSUV₹ 11,48,000
V 1.0 Petrol MT Dual Tone1.0L टर्बो पेट्रोल / मैनुअलSUV (ड्यूल टोन)₹ 11,64,000
G 1.0 Petrol AT1.0L टर्बो पेट्रोल / ऑटोमैटिकSUV₹ 11,96,000
V 1.0 Petrol AT1.0L टर्बो पेट्रोल / ऑटोमैटिकSUV₹ 12,88,000
V 1.0 Petrol AT Dual Tone1.0L टर्बो पेट्रोल / ऑटोमैटिकSUV (ड्यूल टोन)₹ 13,04,000
Share This Article
1 Comment